रोड नहीं तो वोट नहीं, आजादी के इतने वर्षों के बाद भी नहीं बन पाई सड़क

By सुयश भट्ट | Dec 11, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा जनपद की ग्राम पंचायत पहाड़ी के खखरा एवं देवरी गांव के सैकड़ों आदिवासी सड़क के नहीं होने से काफी परेशान है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। इसी के साथ हाथों में तख्ती लिए पंचायत सचिव रामसखा नामदेव को जिले के प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जानकारी मिली है कि ज्ञापन में लिखा है किआजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी देवरी गांव के निवासियों को चलने के लिए सड़क तक नहीं है। सड़क न होने से यहां गंभीर घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने में वन भूमि सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें:MP में बढ़ा ओमिक्रॉन का डर, लोग लगवा रहे है तीसरा डोज 

वहीं अगर पहाड़ी से देवरी तक वन भूमि के रास्ते कोई जाता है तो मात्र 7 किलोमीटर का यह रास्ता तय कर गांव देवरी कम समय में पहुंच जाते हैं। नहीं तो 40 किलोमीटर घूमकर सड़क के रास्ते पन्ना जिला के गांव से होते देवरी पहुंचते है। समय – समय पर जो भी जन प्रतिनिधि पहाड़ी क्षेत्र में आते हैं। उनका ध्यान जरूर दिलाया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि लेकिन अभी तक किसी ने नहीं सुनी। हमारी मांग और समस्या निराकरण को लेकर सरकार ध्यान नहीं देगी। तो हजारों आदिवासी पंचायत चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ को भी दी गई है।

इसे भी पढ़ें:सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया पर हानिकारक सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं 

आपको बता दें कि पहाड़ी से देवरी तक सड़क बनवाने के लिए कई माह पूर्व उचेहरा एसडीएम सहित वन विभाग के अधिकारियो को ज्ञापन पौंपा गया था। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है।

प्रमुख खबरें

1 करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर, MMC ज़ोन हुआ नक्सल मुक्त

Parliament Winter Session: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, लोकसभा में 10 घंटे चलेगी चर्चा

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली