सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया पर हानिकारक सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं

Social Media Regulation

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह भी कहा कि मंत्रालय ने फेसबुक के बारे में एक ‘व्हिसलब्लोअर’ के बयानों और अभद्र भाषा, नकली समाचारों और गलत सूचनाओं के प्रसार में इसकी कथित भूमिका के आधार पर तैयार रिपोर्टों पर ध्यान दिया है।

नयी दिल्ली| सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध, उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने वाली और घृणित जानकारी की चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह जानकारी संसद को शुक्रवार को दी गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह भी कहा कि मंत्रालय ने फेसबुक के बारे में एक ‘व्हिसलब्लोअर’ के बयानों और अभद्र भाषा, नकली समाचारों और गलत सूचनाओं के प्रसार में इसकी कथित भूमिका के आधार पर तैयार रिपोर्टों पर ध्यान दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय ने फेसबुक के संबंध में एक व्हिसल ब्लोअर के बयानों के आधार पर ऐसी समाचार रिपोर्टों पर ध्यान दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़