Lok Sabha Elections के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पांच सीट सहित कुल 96 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर मतदान होगा।

इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

अब कैब के अलावा बस भी चलाएगी UBER, मिल गया लाइसेंस

नियंत्रण रेखा पार कर आई PoK की महिला को वापस भेजा गया

Bengal में बदलाव को लेकर लोग कर रहे मतदान, Sandeshkhali बना प्रमुख चुनावी मुद्दा