नोरा फतेही का एक और धमाका, जल्द रिलीज होने वाला है इंतकाम पर बुना ये गीत

By रेनू तिवारी | Jan 30, 2021

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने बहुत की कम समय में अपनी शानदार डांसिंग को लेकर इंडस्ट्री में एक बड़ी जगह बना ली है। उनके मशहूर गाने- ओ साकी-साकी रे, दिलबर-दिलबर, गर्मी आदि को रिकॉर्ड तोड़ पसंद किया गया है। नोरा फतेही का एक और नया ट्रैक आने वाला है। इस खबर की जानकारी टी-सीरीज द्वारा सोशल मीडिया पर दी गयी है। गाने का नाम छोड़ देंगे है ये दिल टूटने और बदला लेने का पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी पर फिदा हुए ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस ने किया कमेंट 

खबर है कि इस गाने की शूटिंग राजस्थान में हुई थी। ग्लैमरस से लेकर एथिक तक, नोरा फतेही गाने में कई लुक देती नजर आएंगी। टी सीरीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने नोरा के लुक को गाने से साझा किया।

 

इसे भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म 'डिस्पैच की घोषणा, जानें फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी

उनके कैप्शन के रूप में पढ़ा गया, "हमारे पसंदीदा स्टनर @norafatehi एक तारकीय प्रदर्शन के साथ हमें प्यार करने के लिए तैयार हैं। कुछ जल्द ही आ रहा है। देखते रहें!"

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत