ट्रंप का किम पर बड़ा बयान, कहा उत्तर कोरिया से परमाणु खतरा कायम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के शासन पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए प्योंगयांग के परमाणु हथियारों से ‘‘असामान्य एवं असाधारण खतरे’’ का हवाला दिया।

वहीं इससे ठीक उलट शिखर वार्ता से लौटने बाद ट्रंप ने वार्ता सफल रहने का दावा करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘ उत्तर कोरिया से परमाणु संबंधी अब कोई खतरा नहीं है। आज रात आराम से सोए। राष्ट्रपति का शुक्रवार को कांग्रेस को भेजा संदेश उनकी बात से विपरीत है। इस संदेश में उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि क्यों प्रशासन उत्तर कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू रखेगा। यह प्रतिबंध सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने लगाए थे।

उसने कहा, ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप में हथियारों का प्रसार-प्रयोग, विस्फोटक सामग्री के मौजूद होने तथा उसके खतरे और उत्तर कोरियाई सरकार की नीति के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर अब भी असामान्य एवं असाधारण खतरा बना हुआ है। कल जारी बयान में कहा, ‘‘ मैं उत्तर कोरिया के संबंध में एक वर्ष तक प्रतिबंध जारी रख रहा हूं।

प्रमुख खबरें

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President

Silver Price: दिल्ली में चांदी 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर