वीवीपैट पर न्यायालय के फैसले से ‘पूरी तरह संतुष्ट” नहीं - चंद्रबाबू नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2019

मछलीपट्टनम। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि वह वीवीपैट पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से “पूरी तरह संतुष्ट” नहीं हैं और चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना होगा कि वीवीपैट पर्चियों के ईवीएम से मिलान में कोई अंतर न हो। उन्होंने सुझाया कि किसी तरह का अंतर आने पर चुनाव आयोग को देश में सभी वीवीपैट की गणना सुनिश्चित करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: एचडी देवगौड़ा ने चंद्रबाबू नायडू को बताया प्रधानमंत्री पद की पसंद

उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग को सोमवार को निर्देश दिया था कि बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे लोकसभा चुनावों के लिए वीवीपैट पर्चियों के ईवीएम से मिलान को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से बढ़ाकर पांच केन्द्र में किया जाए।  नायडू ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। लेकिन कुछ नहीं से कुछ बेहतर है।”

इसे भी पढ़ें: आडवाणी के ब्लॉग पर बोले नायडू, मोदी, शाह के लिए स्वयं प्रथम और देश आखिर है

हालांकि उन्होंने कहा कि पांच वीवीपैट की गणना से भी भाजपा की संभावनाओं को “झटका” लगेगा। पहली बार किसी लोकसभा चुनाव में वीवीपैट मशीनों का प्रयोग हो रहा है हालांकि कुछ संसदीय एवं विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में इनका इस्तेमाल किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

South Delhi में फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Telangana: माकपा एक को छोड़कर सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी

Indonesia के जावा द्वीप में 6.1 तीव्रता का Earthquake, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं

चुनावी बांध ‘ घोटाले ’ में जवाबदेही तय करने की जरुरत : Prashant Bhushan