एचडी देवगौड़ा ने चंद्रबाबू नायडू को बताया प्रधानमंत्री पद की पसंद

hd-deve-gowda-told-chandrababu-naidu-as-the-prime-minister-choice
[email protected] । Apr 9 2019 10:01AM

जद एस नेता ने कृष्णा जिले के तिरूवुरु और पमारू में आज शाम तेलुगुदेशम पार्टी के समर्थन में दो रैलियों को संबोधित किया। राज्य में 11 अप्रैल को आम चुनाव होने वाले हैं।

अमरावती। जद एस के सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने सोमवार को संकेत दिए कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष की पसन्द बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश तेदेपा अध्यक्ष के नेतृत्व की राह देख रहा है। देवगौड़ा ने कहा कि देश जब इस नाजुक दौर से गुजर रहा है तब नायडू ने ‘‘चुनौती को स्वीकार’’किया और ‘‘वह देश के प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते हैं।’’

जद एस नेता ने कृष्णा जिले के तिरूवुरु और पमारू में आज शाम तेलुगुदेशम पार्टी के समर्थन में दो रैलियों को संबोधित किया। राज्य में 11 अप्रैल को आम चुनाव होने वाले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने तिरूवुरू में तेदेपा के मुख्यमंत्री को ‘‘माननीय प्रधानमंत्री’’ कहकर संबोधित किया और फिर ‘‘भविष्य के प्रधानमंत्री’’ कहकर इसमें संशोधन किया। त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए नायडू ने कहा, ‘‘मैं किसी भी पद के लिए इच्छुक नहीं हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़