अभय चौटाला के इस्तीफे के बाद 25 सालों के इतिहास में पहली बार INLD का एक भी विधायक नहीं है

By अभिनय आकाश | Jan 29, 2021

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे 57 वर्षीय अभय चौटाला ने नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दे दिया। 25 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा की राज्य की राजनीति में आइएनएलडी का एक भी विधायक सदन में मौजूद नहीं है। इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला इस्तीफा देने ट्रैक्टर से विधानसभा भवन पहुंचे। उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को सौंपा जिसके बाद इसे स्वीकार कर लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: अभय सिंह चौटाला ने कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा से दिया इस्तीफा

आईएनएलडी 1996 में अस्तित्व में आई जब पूर्व उप प्रधानमंत्री और अपने पिता द्वारा स्थापित लोक दल का नाम बदलकर ओम प्रकाश चौटाला ने इंडियन नेशनल लोक दल कर दिया। देवीलाल ने दो बार और ओम प्रकाश ने चार बार मुख्यमंत्री के रूप में शासन किया। हालांकि आईएनएलडी का अब विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं है, लेकिन ऐसा चौटला परिवार के बारे में नहीं कहा जा सकता है। चौटाला परिवार में फूट और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला का पार्टी से निष्कासन। फिर शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में चौटाला और उनके बेटे को 10-10 साल की सजा। इस दौर में पार्टी का विभाजन भी हुआ। जिसके बाद अजय चौटाला ने अपने बेटे दुष्यंत और दिग्विजय के साथ अक्टूबर 2018 में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की स्थापना की।

इसे भी पढ़ें: किसान-पुलिस झड़प के बाद हरियाणा के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने राज्य विधानसभा की 90 में से 10 सीटें जीतीं। दुष्यंत वर्तमान में भाजपा के साथ गठबंधन में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री हैं। जेजेपी विधायकों में अजय चौटाला की पत्नी और दुष्यंत की माँ नैना चौटाला भी शामिल हैं। विधानसभा में एक और चौटाला देवीलाल के सबसे छोटे बेटे और रानिया निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय रणजीत सिंह चौटाला हैं। उन्होंने और कुछ अन्य निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने में भाजपा का समर्थन किया। वह वर्तमान में राज्य के बिजली मंत्री हैं। 


प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई