किसान-पुलिस झड़प के बाद हरियाणा के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि लोक व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये यह निर्णय लिया गया है।
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बुधवार को प्रदेश के तीन जिलों- सोनीपत, झज्जर एवं पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 28 जनवरी को शाम पांच बजे तक निलंबित कर दी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि लोक व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये यह निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, पुलिस अधिकारी सतर्क
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुयी हिंसा के आलोक में प्रदेश के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को बंद कर दी गयी थीं।
अन्य न्यूज़












