ओड़िशा के BJD विधायक अपने खेत की स्वयं करते हैं जुताई, उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने की तारीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2020

भुवनेश्वर। ओड़िशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक अपने खेत की स्वयं ही जुताई करते हैं और अन्य श्रमिकों के साथ धान की रोपाई करते हैं। नवरंगपुर जिले के डाबूगांव निर्वाचन क्षेत्र के तीन बार के विधायक मनोहर रणधारी वर्षा से कृषि के अनुकूल स्थिति बनने के चलते अपने 25 एकड़ खेत पर रोज सात घंटे गुजार रहे हैं। वह अपनी पत्नी के साथ सुबह पांच बजे ही अपने खेत पर काम करने लगते हैं। उनकी पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं और दस बजे कार्यालय चली जाती हैं। विधायक पूर्वाह्न तक अपने खेत में काम करते रहते हैं। खेती-बाड़ी के प्रति रणधारी समर्पण की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खूब प्रशंसा की है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 67,122 हुए, मृतक संख्या 372 हुई 

रणधारी ने कहा, ‘‘ विधायक बनने से पहले से ही मैं खेती कर रहा हूं। मेरे पिताजी पिछले साल गुजर गये, इसलिए मैं इस बार सक्रिय हूं। वैसे मैं सामाजिक सेवा के लिए नेता के रूप में काम करता हूं लेकिन खेती-बाड़ी मेरा पेशा और आय का स्रोत है।’’ विधायक ने कहा कि नवरंगपुर जिले में अपने माझीगुडा गांव में वह हर साल दो महीने खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल खेती-बाड़ी ही कोविड-19 महामारी के दौरान पेट भर सकती हैं। उन्होंने युवाओं से खेती पर ध्यान देने की अपील की। उनका कहना है कि वह धान और मक्के की खेती से हर साल सात लाख रूपये कमा लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: CM पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोर 

रणधारी ने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि सरकारी कर्मी से लेकर व्यापारियों तक सभी को कुछ समय खेती में लगाना चाहिए ताकि हम गरीबी हटा पाएं और आत्मनिर्भर बनें।’’ वैसे उनका कहना है कि वह प्रचार के भूखे नहीं हैं और उन्हें पता नहीं कि जुताई की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर कैसे आ गयी। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ ओड़िशा के विधायक मनोहर रणधारी साल में दो महीने खेत में काम करते हैं। वह कहते हैं कि युवाओं को खेतीबारी करने से नहीं हिचकना चाहिए।’’ पटनायक ने कहा, ‘‘ कृषि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की मिसाल पेश करके अगुवाई के लिए और खेत में काम करने में गर्व महसूस करने हेतु पार्टी विधायक मनोहर रणधारी की प्रशंसा करता हूं। ’’ विधायक ने उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उनकी आशीर्वाद मांगा।

प्रमुख खबरें

Darbhanga Lok sabha Seat: गोपाल जी ठाकुर के सामने बड़ी चुनौती, पहली बार कीर्ति झा ने भाजपा की झोली में डाली थी यह सीट

Karnataka Scandal | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की पीड़िता नें अपनी शिकायत में क्या-क्या बातें कहीं, प्रज्वल रेवन्ना पर लगें है दिल दहला देने वाले आरोप

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा