ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 67,122 हुए, मृतक संख्या 372 हुई

ओडिशा में कोरोना

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,574 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। अन्य लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में दूसरी बार इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 2,589 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़क 67,122 हो गई। वहीं, वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 372 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,574 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। अन्य लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में दूसरी बार इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: CM पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोर

इससे पहले 16 अगस्त को सर्वाधिक 2,924 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया किनए मामले राज्य के 30 जिलों में से 29 में सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी 21,382 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। जबकि 45,315 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 10,62,469 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 53,015 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़