केसरिया रंग की जर्सी पर कोहली ने कही ये अहम बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2019

बर्मिंघम। कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के लिये नयी डिजाइन की गयी केसरिया रंग की जर्सी से काफी प्रभावित हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि नीला हमेशा उनका रंग रहेगा। आईसीसी के घरेलू और विदेश में खेलने के नियम के अनुसार भारतीय टीम को विश्व कप के लिये अलग रंग की दूसरी जर्सी की जरूरत थी। भारतीय कप्तान ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिये गहरे नीले और केसरिया रंग की जर्सी का आधिकारिक अनावरण किया था। कोहली ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि एक मैच के लिये यह ठीक है। मुझे नहीं लगता कि हम इसे स्थायी रूप से इस्तेमाल करेंगे क्योंकि नीला हमेशा हमारा रंग रहा है और हमे इसे पहनकर गर्व महसूस होता है। बदलाव के लिये और मौके के लिये यह बहुत ही अच्छी किट है।

इसे भी पढ़ें: कोहली और शास्त्री से पीटरसन ने लगाई गुहार, कहा- इस खिलाड़ी को नहीं करें ड्रॉप

केसरिया रंग को लेकर कुछ बहस भी चल रही थी क्योंकि एक राजनैतिक वर्ग ने केंद्र सरकार पर खेल का ‘भगवाकरण’ का आरोप भी लगाया। हालांकि भारतीय महिला फुटबाल टीम ने हाल में एएफसी कप टूर्नामेंट में केसरिया रंग की किट इस्तेमाल की थी। कोहली को इसका डिजाइन पसंद आया और उन्होंने इसे 10 में से आठ अंक दिये। उन्होंने कहा कि यह फिट में शानदार है और यह अच्छा बदलाव है। जब उनसे 10 में से अंक देने के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे यह काफी पसंद आयी। मैं इसे आठ अंक दूंगा। मुझे यह पसंद आ रही है। इसमें रंग का तालमेल अच्छा है।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...