पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के ओवैसी, अमानतुल्‍लाह बोले- काट देनी चाहिए जुबान और गर्दन

By अभिनय आकाश | Apr 03, 2021

इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ महंत नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है। उनके बयान को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाई वहीं आम विधायक ने तो जुबान और गर्दन काट कर सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है।

 नरसिंहानंद ने कई विवादित टिप्पणी की

नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद तथा इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। ये वीडियो प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है जिसमें सरस्वती की ओर से पैगंबर मोहम्मद की असलियत को उजागर करने के लिए हिंदुओं से निडर होने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम की असलियत, जिसके लिए मौलाना कहते हैं कि अगर मोहम्मद के बारे में बोला तो सिर काट देंगे। हिंदू ये भय अपने दिमाग से निकाल दें। हम हिंदू हैं। हम राम के चरित्र की मीमांस कर सकते हैं, हम परशुराम के चरित्र की मीमांसा कर सकते हैं, तो हमारे लिए मोहम्मद क्या चीज हैं? हम मोहम्मद की मीमांसा क्यों नहीं करेंगे और कियों सच नहीं बोलेंगे? इसके अलावा बी नरसिंहानंद ने कई विवादित टिप्पणी की हैं जिसका जिक्र हम यहां नहीं कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: ममता ने मंच से बताया अपना गोत्र, गिरिराज ने बताया हार का डर, ओवैसी बोले- हमारा क्या?

असदुद्दीन ओवैसी ने दिया जवाब

नरसिंहानंद सरस्वती के बयान के बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए इस पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद का अपमान स्वीकार नहीं है। क्या यह अपराधी जो कि धर्मगुरु बने हैं, इस्लाम के बारे में अपनी अप्राकृतिक अवधारणा खत्म कर सकते हैं? ओवैसी ने कहा कि जब आप किसी चीज को नापसंद करते हैं, तो उस पर काफी समय लगाते हैं। मुझे विश्वास है कि आपकी अपनी मान्यताओं में काफी कुछ होगा, जिसके बारे में चर्चा करना चाहेंगे।

 आप विधायक ने कहा- जुबान और गर्दन काट लेनी चाहिए

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि  हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनो काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए। लेकिन हिंदुस्तान का क़ानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूँ कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर

Delhi School Bomb Threat| स्कूलों में बम की खबर के बाद अब तक Delhi Police के हाथ लगी ये जानकारी

लालू सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं, हम लोगों के लिए करते हैं : नीतीश कुमार

Neha Kakkar और Abhijeet Bhattacharya की लड़ाई में Millind Gaba की एंट्री, अपने अंदाज में दिग्गज सिंगर पर कसा तंज