पाक का विदेशी कर्ज बढ़कर 74,000 अरब रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2016

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का विदेशी कर्ज और देनदारियों का आंकड़ा अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में देश का विदेशी कर्ज 74,000 अरब रुपये पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के अनुसार पिछले चार साल में देश के विदेशी कर्ज में 11,150 अरब रुपये का इजाफा हुआ है।

 

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई, 2013 में पाकिस्तान का विदेशी कर्ज 61.9 अरब डालर पर था। जुलाई, 2014 में यह बढ़कर 63.4 अरब डालर पर पहुंच गया। इस तरह एक साल में उसके विदेशी ऋण में 1.5 अरब डालर का इजाफा हुआ। जुलाई, 2015 में पाकिस्तान के विदेशी ऋण का आकार 1.7 अरब डालर और बढ़कर 65.1 अरब डालर हो गया। वहीं जुलाई, 2016 में यह 7.9 अरब डालर के इजाफे से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

 

प्रमुख खबरें

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’

Hindu Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू को फिर पीटकर मारा, ये है कहानी