हसन अली ने दूसरे टेस्ट में झटके 10 विकेट, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2021

रावलपिंडी। तेज गेंदबाज हसन अली ने टेस्ट मैच में पहली बार 10 विकेट झटके जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 18 साल बाद सफलता हासिल की है। पाकिस्तान ने पिछली बार 2003 में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था। एडेन मार्कराम ने 108 और तेंबा बावुमा ने 61 रन की पारी खेलने के साथ चौथे विेकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें जीवंत कर दी थी लेकिन हसन ने नयी गेंद से लगातार दो विकेट लिये जिससे उनकी पारी बिखर गयी। जीत के लिए 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 129 रन से की थी और टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

इसे भी पढ़ें: इब्राहिमोविच ने 500वां क्लब गोल दागा, मिलान ने क्रोटोन को 4-0 से हराया

हसन ने लंच के बाद लगातार दो गेंदों में मार्कराम और कप्तान क्विंटन डिकॉक को आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका के आखिरी सात विकेट महज 33 रन के अंदर गंवा दिये और टीम की पारी 274 रन पर सिमट गई। हसन से दिन के शुरूआती सत्र में भी दो विकेट लिये थे। उन्होंने रविवार के नाबाद बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (48) को बोल्ड कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 94 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद अनुभवी फाफ डुप्लेसिस (05) को पगबाधा किया। डुप्लेसिस इस दौरे की चार टेस्ट पारियों में सिर्फ 55 रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया तो वही यासिर शाह ने वियन मुल्दर (20) को बोल्ड कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, पूर्व तेज गेंदबाज मोजली की सड़क दुर्घटना में मौत

मार्कराम ने लंच से पहले फवद आलम की आखिरी गेंद पर मिडऑन पर एक रन लेकर दक्षिण अफ्रीका के बाहर अपना पहला शतक पूरा किया। 26 साल के इस खिलाड़ी ने लगभत साढ़े पांच घंटे की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाये। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाने के बाद दक्षिण अफीका को 201 रन पर आउट कर 71 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी 298 रन पर खत्म हुई थी। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गयी , जो 2017 के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छठे स्थान पर खिसक गयी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज