वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, पूर्व तेज गेंदबाज मोजली की सड़क दुर्घटना में मौत

Former West Indies fast bowler Mojali died in road accident

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह 63 वर्ष के थे। ‘नेशनन्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार एक किशोर चला रहा था।

किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह 63 वर्ष के थे। ‘नेशनन्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार एक किशोर चला रहा था। मोजली ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1990 से 1991 तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टेनिस से जुड़े रहे पूर्व डेविस कप कोच अख्तर अली का निधन

उन्होंने इससे पहले 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मोजली ने हालांकि बाद में वापसी की और इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की तरफ से भी खेले। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में जब टी20 विश्व कप जीता था तो वह उसके सहायक कोच थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़