पाकिस्तान में कोरोना का कहर, एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 7,678 नए मामले आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अबतक एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 7,678 नए मामले शुक्रवार को आए, जो महामारी की पांचवी लहर का सामना कर रहे देश के लिए चिंताजनक स्थिति का संकेत हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 23 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर पाकिस्तान में कोविड-19 से अबतक 29,065 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 13,53,479 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने श्रृंगला से बात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई

आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 13 जून 2020 को एक दिन में सबसे अधिके 6,825 नए मामले आए थे। पाकिस्तान में फरवरी 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 संक्रमण दर बढ़कर 12.93 प्रतिशत तक पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक अबतक 12,65,665 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 961 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश कोरोना वायरस महामारी की पांचवी लहर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक 10,29,75,552 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 7,88,60,543 का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

प्रमुख खबरें

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए

जयशंकर ने किया पश्चिमी देशों के दबाव का जिक्र, फिर भी...क्यों रूस नहीं भूल पाएगा ये अहसान?

Karnataka BJP Animated Clip | जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक BJP अध्यक्ष पर केस दर्ज, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने कराई FIR

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया