पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर किया भारतीय राजनयिक को तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के भारतीय सैन्यबलों द्वारा किये गये ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन’’ की निंदा की। संघर्षविराम उल्लंघन में एक नागरिक की मौत हो गयी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंत्रालय के प्रवक्ता और दक्षिण एशिया एवं दक्षेस महानिदेशक डॉ. मोहम्मद फैसल ने अहलुवालिया को तलब किया तथा एक और दो अप्रैल को नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के भारतीय सैन्यबलों द्वारा किये गये ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन’’ की निंदा की।

इसे भी पढ़ें: चीन की दोगली बात, मसूद अजहर को बचा कर करता है शांति की बात

फैसल ने कहा कि दो अप्रैल को गोलीबारी में जुगल पाल गांव का निवासी 18 वर्षीय मुहम्मद अतीक मारा गया। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को गोलीबारी में चार नागरिक और दो अप्रैल को तीन महिलाएं घायल हो गयीं। फैसल ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने दो अप्रैल को बागसार सेक्टर में एक बस में सफर कर रहे नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख: प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा और कार्यशील सीमा पर भारतीय सुरक्षाबल भारी हथियारों से रिहायशी बस्तियों को लगातार निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भारत के इस संघर्षविराम उल्लंघन में अप्रत्याशित वृद्धि 2017 से जारी है जब भारतीय सुरक्षाबलों ने 1970 संघर्षविराम उल्लंघन किये।’’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज