भारत की तर्ज पर इस देश पर एयरस्ट्राइक करना चाहता है पाकिस्तान, ISI की सीक्रेट रिपोर्ट से खुलासा

By अभिनय आकाश | Oct 03, 2023

जिस तरह की एयरट्राइक भारत ने बालाकोट में की थी। ठीक वैसी ही एयरस्ट्राइक अब पाकिस्तान करना चाहता है। जिस देश के लोगों को भारत काफी समय से अनात और मुफ्त दवाईयां दे रहा है। उसी देश पर पाकिस्तान एयरस्ट्राइक करना चाहता है। आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के कई डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं। इनमें अफगानिस्तान में बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक करने की बात कही गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर टीटीपी यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कैंप पर हमला करना चाहता है। दिलचस्प बात ये है कि टीटीपी पाकिस्तान का आतंकी संगठन है लेकिन टीटीपी को मारने के लिए पाकिस्तान अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक करना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: देश छोड़ें या निष्कासन का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार...आत्मघाती बम धमाकों के बाद पाकिस्तान का अल्टीमेटम

आतंकियों को पाकिस्तान ने पैदा किया लेकिन बम पड़ोसी देश पर गिराना चाहता है। पाकिस्तान ने कहा है कि टीटीपी ने अफगानिस्तान की सीमा में कैंप बना रखे हैं। उन्हीं कैंपों से टीटीपी के लड़ाके पाकिस्तान में रोज हमला करते हैं। पाकिस्तान की बेशर्मी देखिए कि वो आरोप लगा रहा है कि टीटीपी की मदद अफगानिस्तान कर रहा है और अफगानिस्तान की मदद भारत कर रहा है।  

इसे भी पढ़ें: ओटावा की नकल कर पाकिस्तान भी करने लगा Hit & Run वाली राजनीति, भारत को कनाडा जैसा इलाज करने की जरूरत

पाकिस्तान ने तो कुछ दिन पहले बलूचिस्तान में हुए बम धमाके का आरोप भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर लगा दिया था। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने बलूचिस्तान में आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) खुफिया एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 60 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारी लंबे समय से दावा करते रहे हैं कि भारत पाकिस्तान में हिंसक समूहों को प्रायोजित करता है - इन दावों का भारत ने हमेशा खंडन किया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President

Silver Price: दिल्ली में चांदी 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी