देश छोड़ें या निष्कासन का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार...आत्मघाती बम धमाकों के बाद पाकिस्तान का अल्टीमेटम

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 3 2023 6:33PM

बुगती इस्लामाबाद में कानून और व्यवस्था पर चर्चा के लिए नागरिक और सैन्य नेताओं द्वारा प्रधान मंत्री और सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद बोल रहे थे।

पाकिस्तान ने मंगलवार को सभी अवैध अप्रवासियों को देश छोड़ने या निष्कासन का सामना करने का आदेश दिया। यह खुलासा करने के बाद कि इस साल दक्षिण एशियाई राष्ट्र में 24 में से 14 आत्मघाती बम विस्फोट अफगानों द्वारा किए गए थे। आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि सभी अवैध अप्रवासियों को 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए या जबरन निष्कासन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लगभग 1.73 मिलियन अफगानी नागरिकों के पास रहने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: ओटावा की नकल कर पाकिस्तान भी करने लगा Hit & Run वाली राजनीति, भारत को कनाडा जैसा इलाज करने की जरूरत

बुगती इस्लामाबाद में कानून और व्यवस्था पर चर्चा के लिए नागरिक और सैन्य नेताओं द्वारा प्रधान मंत्री और सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद बोल रहे थे। पिछले सप्ताह पाकिस्तान में धार्मिक समारोहों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 57 लोग मारे गए। बुगती की टिप्पणियों पर काबुल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अफगान तालिबान ने इन आरोपों से इनकार किया है कि अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता है और कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एक घरेलू मुद्दा है।

इसे भी पढ़ें: आ गई नवाज शरीफ की वतन वापसी की तारीख, बुक कराए इस तारीख के फ्लाइट टिकट

2022 के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं जब सरकार और कट्टरपंथी सुन्नी इस्लामी समूहों की एक छत्र संस्था तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच युद्धविराम टूट गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़