मोइन अली ने कहा, विश्व कप में पाकिस्तान ने बुरा प्रदर्शन नहीं किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2019

कराची। विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर प्रशंसकों और आलोचकों के निशाने पर चल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पूर्व कप्तान मोइन अली ने समर्थन करते हुए कहा है कि खिताबी मुकाबले से लगभग बाहर हो चुकी 1992 की चैम्पियन टीम ने टूर्नामेंट में इतना बुरा प्रदर्शन नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ‘असंभव को संभव’ करने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तानी टीम

इंग्लैंड की भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से सरफराज अहमद की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कागार पर है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले ग्रुप चरण के मैच को 300 से अधिक रन से जीतना होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत को झटका, चोटिल विजय शंकर विश्व कप से बाहर, मयंक की हो सकती है एंट्री

मोईन ने कहा कि अगर हम बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीत जाते है तो अपने अभियान का अंत नौ मैचों में पांच जीत के साथ करेंगे जिसमें से एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मेरे हिसाब से यह खराब प्रदर्शन नहीं है। ऐसे में पीसीबी को टीम को लेकर सावधानी से फैसला लेना होगा क्योंकि चेहरे और पर बदलने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी जिससे उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...

भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, UK कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, कहा- रोहित शर्मा को T20 WC से पहले ब्रेक की जरूरत