नशे में टल्ली और खून से लथपथ हुई परिणीति चोपड़ा! आखिर हुआ क्या?

By रेनू तिवारी | Aug 21, 2019

परिणीति चोपड़ा हाल ही में फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चला। फिल्म को मीडिया में दो स्टार दिये थे। खैर ये तो पुरानी बात है। परिणीति चोपड़ा की अलगी फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की रिमेक है। परिणीति की इस फिल्स का भी नाम भी फिलहाल 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ही रखा गया है। रिभु दासगुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर करे हैं। 

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले सैफ़ और करीना ने घरवालों के सामने रखी थी ये बड़ी शर्त

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की एक तस्वीर परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की हैं, जिसमें वह नशे में खून से लथपथ नजर आ रही है। फिल्म पॉला हॉकिन्स के मशहूर उपन्यास 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के आधार पर लिखी गई है जिसमें परिणीति चोपड़ा का किरदार एक ऐसी महिला का है जो ज्यादातर नशे में रहती है और एक दिन एक लापता शख्स की तलाश में चल रही छानबीन का हिस्सा बन जाती है। 

नशे में टल्ली और जख्मी हालत में परिणीति चोपड़ा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपने द्वारा निभाए किरदार पर परिणीति ने कहा कि इस फिल्म के किरदार को निभाते हुए एक एक अलग तरह का अनुभव हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि मैं जैसे किसी हॉस्टल में अनुशासित जीवन जी रही हूं। तीन ही काम हैं लाइफ के, शूट करो, आराम करो और उन्हें दोहराओ। मैं हर दिन शूटिंग से मन कहीं और बहलाने की कोशिश करती हूं, लेकिन सेट पर जाने के लिए भी बेकरार रहती हूं। मुझे अपने कैरेक्टर मीरा से प्यार हो गया है। मैं उसी में बने रहना चाहती हूं। मीरा एल्कोहलिक है। इस तरह का किरदार मैंने कभी नहीं निभाया है।'

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं