Parliamnet Session: सभी सांसद मंगलवार को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए होंगे एकत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2023

लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मंगलवार को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए एकत्र होंगे और फिर वे संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे। उसके बाद वे नये संसद भवन में प्रवेश करेंगे।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, सभी सांसदों को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर आमंत्रित किया गया है। समूह में तीन तस्वीरें ली जाएंगी।

पहली तस्वीर में, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे, दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी तस्वीर में लोकसभा के सदस्य होंगे। बाद में, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को भारत की संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम के लिए तथा 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लेने के लिए 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में पहुंचने का उनसे अनुरोध किया गया है।

सांसदों नये संसद भवन में प्रवेश करने के लिए नये पहचान पत्र जारी किये जा रहे हैं। वर्तमान संसद भवन में सांसद भोजन कक्ष में खानपान की सुविधा, सांसद अतिथि भोजन कक्ष, केंद्रीय हॉल, मीडिया पैंट्री जैसी सुविधाएं मंगलवार दोपहर तक उपलब्ध रहेंगी और उसके बाद संगम एक और संगम दो नामक दो कक्षों (लाउंज) समेत नये संसद भवन में नये स्थानों पर ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

संसद का पांच दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू होगा। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को संसद की नयी इमारत के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी थे।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत