ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM Modi की पहली विदेश यात्रा, साइप्रस में गर्मजोशी से स्वागत

By एकता | Jun 15, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस पहुंच गए हैं, जहां राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे।


आपको बता दें, भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद से प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है।

 

इसे भी पढ़ें: Pune में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, 20-25 लोग बहे, CM Fadnavis ने लिया संज्ञान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 16 जून तक दो दिवसीय साइप्रस दौरे पर रहेंगे। पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली साइप्रस यात्रा है, जो दोनों देशों के संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। साइप्रस में, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से मुलाकात करेंगे और व्यापार, निवेश, सुरक्षा तथा प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर चर्चा करेंगे।


पीएम मोदी ने साइप्रस पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में, राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ तस्वीरें साझा की और लिखा, 'साइप्रस पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस का आभार। यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में।'



इसे भी पढ़ें: Zipline accident in Manali: केबल टूटने से बच्ची गंभीर रूप से घायल, परिवार ने उठाये सुरक्षा पर सवाल


अपने मौजूदा दौरे के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी सहयोग और नवाचार सहित प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करेंगे।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी