Pune में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, 20-25 लोग बहे, CM Fadnavis ने लिया संज्ञान

Devendra Fadnavis
ANI
एकता । Jun 15 2025 6:04PM

इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मावल में पुल ढहने की घटना हुई है। मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोग फंसे भी हैं। एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच रही है।'

पुणे के तालेगांव इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया, जिसके चलते 20 से 25 लोगों के नदी में बह जाने की खबर है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है। पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस कमिश्नर विनय के चौबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी इस घटना पर प्रतिक्रिया सामने आई है।

इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मावल में पुल ढहने की घटना हुई है। मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोग फंसे भी हैं। एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच रही है। संभव है कि कुछ लोग बह गए हों। हमें अभी तक इस संबंध में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं मिली है। इसलिए अभी इस बारे में बात करना उचित नहीं होगा। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में जानकारी दूंगा। अभी प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है।'

इसे भी पढ़ें: Pune में इंद्रायणी नदी पर पुराना पुल ढहा, कई लोग लापता, बचाव कार्य जारी

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पुल की हालत पहले से ही काफी जर्जर थी, जिसके चलते पिछले कुछ महीनों से इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि नदी में अचानक आए बहाव के कारण पुल ढह गया। हालांकि, हादसे की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़