पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली में होता है प्रदूषण: CM केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2018

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए पंजाब में पराली जलाया जाना मुख्य कारण है। किसानों को पराली के प्रबंधन के लिए मशीनें उपलब्ध कराने में नाकामी पर उन्होंने केंद्र की आलोचना की। पंजाब के साथ ही हरियाणा में पराली जलाए जाने की उपग्रह तस्वीरें दिखाकर अपने दावे को उचित ठहराते हुए केजरीवाल ने उन तर्कों को खारिज कर दिया कि दिल्ली की हवा गुणवत्ता वहां यातायात और उद्योग के कारण खराब हुई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की हवा का जो हाल है वह देशभर में भी देखने को मिल सकता है

मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘यह उपग्रह की तस्वीर है। आप लाल धब्बे देख सकते हैं। यह बठिंडा और अमृतसर सहित पंजाब के विभिन्न हिस्से में पराली जलाए जाने का संकेत है। इससे ज्यादा वैज्ञानिक (सबूत) और क्या होगा।’ केजरीवाल ने कहा, ‘हरियाणा का (पराली जलाने में) एक छोटा हिस्सा है लेकिन इसकी भूमिका सीमित है। बाकी यह (पराली जलाना) अधिकतर पंजाब में हो रहा है।’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का दावा, हम वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तैयार है

खराब हालात के लिए केंद्र पर दोष मढ़ते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कुछ महीने पहले उन्हें आश्वस्त किया था कि पराली प्रबंधन के लिए मशीनों की खरीददारी के वास्ते पंजाब और हरियाणा को अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह क्यों नहीं हुआ ? उन्हें इसका जवाब देना होगा।’

प्रमुख खबरें

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram