अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंक पर पहुंचे प्रजनेश गुणेश्वरन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

नयी दिल्ली। इंडियन वेल्स एटीपी टेनिस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन सोमवार को जारी एटीपी की नवीनतम रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 84वें स्थान पर पहुंच गये जबकि चोटिल युकी भांबरी लगभग दो साल में पहली बार शीर्ष 200 से बाहर हो गये। एटीपी मास्टर्स सीरिज के तीसरे दौर में पहुंचने वाले प्रजनेश को 61 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे उनकी रैंकिंग में 13 स्थानों का सुधार हुआ। इस प्रतियोगिता में उन्होंने विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज निकोलोज बासिलाशविलि को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें: इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए में पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनीं बियांका एंड्रीस्क्यू 

पुरूष एकल रैंकिग में उनके बाद रामकुमार रामनाथन (139) दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय है। उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ। दोनो खिलाड़ी इस सप्ताह मियामी मास्टर्स के एकल मुख्य ड्रा में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।घुटने के चोट के कारण कोर्ट से दूर चल रहे युकी 36 स्थान नीचे खिसक कर 207वें स्थान पर पहुंच गये। दिल्ली का यह खिलाड़ी पिछली बार जुलाई 2017 में शीर्ष 200 रैंकिंग के बाहर था। एकल रैंकिंग में इसके बाद साकेत मायनेनी (251) और शशि कुमार मुकुंद (268) का नंबर आता है। मुकुंद पांच महीने पहले शीर्ष 400 से बाहर थे और उन्होंने इस दौरान अच्छा सुधार दिखाया। 

इसे भी पढ़ें: इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में राफेल नडाल भिड़ेंगे रोजर फेडरर से

युगल में बायें हाथ के जीवन नेदुंचेझियान भी करियर की सर्वश्रेष्ठ 64वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे। उनसे ऊपर रोहन बोपन्ना 36वें और दिविज शरन 41वें स्थान पर काबिज है। पूरव राजा (80) और दिग्गज लिएंडर पेस (94) भी शीर्ष पांच भारतीय युगल खिलाड़ियों में शामिल है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना को दो स्थान का नुकसान हुआ है लेकिन 168वीं रैंकिंग के साथ वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय है। उनके बाद करमन कौर थांडी है जो सात स्थानों के सुधार के साथ 203वें पायदान पर है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, पाकिस्तान को लेकर ECB ने जारी किया फरमान

TMC जब तक रहेगी तब तक हिंसा होगी, पैरामिलिट्री फोर्स की पैट्रोलिंग को लेकर निसिथ प्रमाणिक ने क्या कहा

दक्षिण मुंबई में अरविंद सावंत से मुकाबला करेंगी यामिनी जाधव, शिंदे गुट ने की लोकसभा उम्मीदवारी की घोषणा

Flipkart Big Saving Days Sale 2024: सैमसंग गैलेक्सी एस24, नथिंग फोन (2ए), पोको एम6 और जानें अन्य डील