इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए में पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनीं बियांका एंड्रीस्क्यू

indian-wells-became-the-first-wild-card-holder-player-in-the-wta-bianca-andreascu

टूर्नामेंट में से पहले 18 साल की एंद्रीस्कू की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 60 थी लेकिन फाइनल में जीत के बाद वह 24वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।

इंडियन वेल्स। कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्क्यू रविवार को यहां फाइनल में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज एंजलिक कर्बर को हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए का खिताब जीतने वाली पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनीं। 

इसे भी पढ़ें: इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में राफेल नडाल भिड़ेंगे रोजर फेडरर से

एंद्रीस्कू ने जर्मनी की विम्बलडन चैम्पियन खिलाड़ी कर्बर को 6-4, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में से पहले 18 साल की एंद्रीस्कू की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 60 थी लेकिन फाइनल में जीत के बाद वह 24वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़