अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात, मेवों पर मंहगाई की मार; भारतीय कारोबारियों की बढ़ी चिंता

By निधि अविनाश | Aug 18, 2021

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात का असर अब भारत में दिखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में हो रही अफरातफरी के बीच अब भारत में ड्राई Fruits की कीमतों में उछाल आने वाला है। सत्ता हस्तातंरण के बाद अफागनिस्तान के हालात काफी बिगड़ते नजर आ रहे है। 20 सालों बाद तालिबान का एक बार फिर से अफगानिस्तान पर राज वहां के लोगों पर काफी भारी पड़ने वाला है। सत्ता परिवर्तन के बाद वहां काजू-बादाम के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस समय ड्राई Fruits के दाम आसमान को छू रहे है। बता दें कि अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है इससे भारत को न केवल राजनिति बल्कि हर क्षेत्र में मुशिकलें देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान के वर्चस्व के बाद भारत के लिए पैदा हो सकती हैं कई चुनौतियां

भारत में त्योहारी सीजन का आगमन होने वाला है। रक्षाबंधन, दिवाली समेत कई त्योहार उत्सव में काजू-बादाम की मांग बढ़ जाती है।ऐसे में अफगानिस्तान के वर्तमान स्थिति में भारत में काजू-बादाम के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है।आपको बता दें कि काूज, बादाम, पिस्ता समेत कई ड्राई Fruits अफगानिस्तान से भारत में आयात किए जाते है। इस समय आयात बंद होने के बाद काजू-बादाम के दाम जहां 200 रुपये किलो थे वहीं अब इसके दाम 2500 रुपये प्रति किलो हो गए है। बता दें कि अफगानिस्तान से आयात बाधित होने से जम्मू में सूखे मेवों के दाम बढ़ गए है। जम्मू ड्राई फ्रूट रिटेलर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि, "हम अफगानिस्तान से पिस्ता, बादाम, अंजीर, सूखे खुबानी आयात करते हैं। आयात गतिविधि पिछले 15 दिनों से नहीं चल रही है।" 

प्रमुख खबरें

चुनावी प्रचार में पहली बार उतरीं सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में किया कैंपेन, जनता से की भावुक अपील

BJP Candidate List: पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 केस के वकील पर लगाया दांव

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा