उम्मीद है कि प्रधानमंत्री करगिल-स्कर्दु मार्ग खोलने की घोषणा करेंगे: उमर अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2019

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान नियंत्रण रेखा से लगे हुए करगिल-स्कर्दु मार्ग खोलने की घोषणा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री का बयान शुक्रवार को करगिल के लोगों द्वारा किए गए एक प्रदर्शन के बाद आया है। प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क को खोलने की मांग कर रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें- अंतरिम बजट के नाम पर पूर्ण बजट पेश करना हास्यास्पद: शरद यादव

 

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ करगिल-स्कर्दु मार्ग को खोलने की मांग के समर्थन में हजारों लोगों ने मार्च किया। नेशनल कांफ्रेंस इस मांग का समर्थन करती है और उम्मीद जताती है कि प्रधानमंत्री राज्य की अगली यात्रा के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।' प्रधानमंत्री रविवार को राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के आसपास के इलाकों से लगने वाले सभी पारंपरिक मार्गों को खोलने की मांग की।

 

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार के अंतरिम बजट को केजरीवाल ने बताया अंतिम जुमला 

प्रमुख खबरें

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Lok Sabha Election : हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापारियों के बीच बड़ा मुद्दा

भूलवश भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा गया