सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं में प्रियंका का नाम शुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2017

लॉस एंजिलिस। रेड कार्पेट पर अपने बेहतरीन और सहज कपड़ों से सबको आकर्षित करने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हार्पर बाजार की सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में जगह बना ली है। 'क्वांटिको’ की 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सूची के ‘न्यू गार्ड’ वर्ग में जगह हासिल की है।

 

प्रियंका ने ट्वीटर पर सूची का लिंक साझा करते हुए लिखा, ''मुझे इन विशेष लोगों के साथ सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में शामिल करने के लिए शुक्रिया.हार्पर बाजार..।’’ ब्री लॉर्सन, डकोटा जॉनसन, एमिलिया क्लार्क, मार्गोट रोबी, गल गडोट, डकोटा फैनिंग और एली फैनिंग जैसी सुंदरिया भी इस सूची में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President