By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 07, 2025
एक उम्र के बाद यूरिन में भी काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। बार-बार पेशाब आना या किसी को बहुत तेजी से पेशाब आना या फिर किसी का मूत्र कम निकलना। ये सभी समस्याएं उम्र बढ़ने के बाद दिखने लगती हैं। हालांकि, लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि सही नहीं है।
इन लक्षणों को पुरुष नजरंदाज न करें
ज्यादातर पुरुषों में बढ़ी हुई प्रोस्टेट के शुरुआती लक्षणों इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि इन्हें लगता है कि यह उम्र बढ़ने का परिणाम है। हालांकि, इन लक्षणों का इलाज न किया जाए, तो ये बढ़ते-बढ़ते गंभीर रुप से ले सकते हैं। इन लक्षणों पर ध्यान दें।
- बार-बार पेशाब जाना, खासकर रात में
- मूत्र का बहाव कम होना और/या पेशाब रुक कर आना
- बहुत तेज पेशाब लगना।
- पेशाब के बाद भी बूंद-बूंद निकलना
ये समस्याएं उत्पन्न हो सकती है
-ब्लैडर को होने वाली डैमेज
-इंफेक्शन का खतरा
-किडनी को होने वाली डैमेज
-दर्द और बेचैनी
प्रोस्टेट बढ़ने पर इलाज
जब आप वजन को कंट्रोल रखेंगे, फिजिकल एक्टिविटी करेंगे, शराब-कैफीन का सेवन कम करेंगे और अपनी बैलेंस्ड डाइट लेने प्रोस्टेट के लक्षणों से आराम मिल सकता है। हालांकि, उपाय और दवाई खाने से भी आराम न मिले तब सर्जरी करानी पड़ती है। अगर यूरिन पूरी तरह ब्लॉक हो जाए, तो प्रोस्टेटेक्टोमी जैसे मिनिमल इन्वोजिव उपाय कर सकते हैं। ट्रांसयूरेथ्रल इन्सिज़न, इलेक्ट्रो वेपराईज़ेशन या प्रोस्टेटिक यूरेथ्रल लिफ्ट जैसे कम इन्वेज़िव उपाय यूरिन के ब्लॉक को दूर कर देते हैं और मरीज जल्दी से स्वस्थ होकर सामान्य जिंदगी जीने लगता है।
इसके अलावा, प्रोस्टेट का बढ़ना बुजुर्गों में आम समस्या होती है। लोग इस लक्षण को उम्र बढ़ने का हिस्सा मानकर इग्नोर कर देते हैं। इस समस्या को समय पर पहचान करने से इलाज के जरिए परेशानी को कम किया जा सकता है। जिन पुरुषों को पेशाब से जुड़ी कोई भी समस्या हो रही है, वो तुरंत डॉक्टर को जरुर दिखाएं।