पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किरण बेदी को आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गुरुवार को उप राज्यपाल किरण बेदी को चुनौती दी कि वह एक विद्रोही कांग्रेस विधायक द्वारा उन पर लगाए गए जमीन हड़पने के आरोपों को सिद्ध करें। नारायणसामी और उनके बेटे पर कांग्रेस विधायक एन धनवेलु द्वारा लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक करने के लिए बेदी को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात से हैरानी हुई कि बेदी ने इस मुद्दे पर तथ्यों की जांच किए बिना प्रेस वक्तव्य दे दिया। नारायणसामी ने कहा, “यह हैरान करने वाली बात है कि हाल ही में विद्रोही विधायक धनवेलु और उप राज्यपाल की मुलाकात के बाद धनवेलु द्वारा लगाए गए आरोपों पर उप राज्यपाल ने प्रेस वक्तव्य दिया।” 

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में लौटा उत्साह, रियल एस्टेट हितधारकों के लिए जगी उम्मीद, देखें यह रिपोर्ट

नारायणसामी ने बेदी को आरोप साबित करने की चुनौती दी और कहा, “बेदी को तथ्यों और धनवेलु द्वारा मौखिक रूप से की गयी उन शिकायतों की सच्चाई की जांच करनी चाहिए थी जिसमें उन्होंने मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ जमीन हड़पने का आरोप लगाया था।”  उन्होंने यह भी कहा कि अगर जमीन हड़पने के आरोप सही सिद्ध होते हैं तो वे मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे।  उन्होंने कहा, “अगर मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ असंतुष्ट विधायक द्वारा लगाए गए जमीन हड़पने के आरोप सही साबित होते हैं तो मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगा। और अगर उप राज्यपाल आरोपों को साबित नहीं कर पाती हैं तो उन्हें सार्वजनिक जीवन का हमेशा के लिए त्याग कर देना चाहिए।”  नारायणसामी ने कहा कि उनका बेटा या परिवार का कोई सदस्य जमीन हड़पने जैसे अपराध में शामिल नहीं है और बेदी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं। 

प्रमुख खबरें

TMC नेता के हिंदुओं को भागीरथी में डुबोने वाले बयान पर बोले PM मोदी, बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं?

BJD को पटनायक की वापसी का भरोसा, वीके पांडियन बोले- ओडिशा विधानसभा में एक अंक भी पार नहीं करेगी बीजेपी

Pakistan: गिलगित-बाल्टिस्तान में कैसे हुई 20 लोगों की मौत? कई लोगों की हालत गंभीर

डरो मत, भागो मत, अमेठी छोड़कर रायबरेली से नामांकन भरने पर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज