पुतिन ने दस्तखत कर INF संधि को औपचारिक रूप से किया निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2019

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्वाचोव के बीच हुई अहम हथियार नियंत्रण संधि के निलंबन से जुड़े एक कानून पर बुधवार को दस्तखत किए।

इसे भी पढ़ें: रूसी पनडुब्बी में आग के बाद फैला जहरीला धुआं, 14 नाविकों की मौत

मध्यवर्ती रेंज परमाणु शक्ति (आईएनएफ) संधि 1987 में रूस और अमेरिका के बीच हुई थी जो मध्य दूरी की मिसाइलों की संख्या को सीमित करती थी। रूस ने मार्च में इस संधि को उस वक्त निलंबित कर दिया था जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए समझौते को नहीं मानने का ऐलान किया था। बुधवार को पुतिन ने एक विधेयक पर दस्तखत कर निलंबन को औपचारिक रूप दे दिया। इस विधेयक के अनुसार संधि की बहाली का फैसला रूसी राष्ट्रपति करेंगे।

प्रमुख खबरें

Electoral Bond योजना दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला:कांग्रेस नेता गहलोत का दावा

Prime Minister Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल