BSP सांसद दानिश अली से मिले Rahul Gandhi, बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

By अंकित सिंह | Sep 22, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक उस दिन हुई जब लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तीजनक टिपप्णी की थी। बीएसपी सांसद दानिश अली से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'। भाजपा नेता की टिप्पणी संसद के निचले सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान आई। कार्यवाही के दौरान बिधूड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये उग्रवादी (आतंकवादी), ये उग्रवादी है, उग्रवादी है, ये उग्रवादी (आतंकवादी) है।” 

 

इसे भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, भाजपा को अपने लोगों के लिए फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए


दानिश अली लोकसभा में उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप नेता राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद जताया।  बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर राजनीतिक बवाल जारी है। सपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने(रमेश बिधुड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है... यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri vs Danish Ali: असंसदीय शब्द, रिकॉर्ड से हटा दिया गया... कैसे बनती है इसकी सूची, क्या होते हैं इनके नियम


ओम बिरला भी सख्त

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्दों को शुक्रवार को गंभीरता से लिया। स्पीकर ने बिधूड़ी के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस चौंकाने वाली घटना ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता डॉ. हर्ष वर्धन की संलिप्तता को और बढ़ा दिया। हैरानी की बात यह है कि उन्हें दानिश अली पर इन बेहद आपत्तिजनक अपशब्दों पर हंसते हुए करते देखा गया। इससे सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश और निंदा हुई। डॉ. हर्ष वर्धन ने इस मामले में बयान जारी किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस विवाद में गलत तरीके से घसीटा जा रहा है और स्पष्ट किया कि सदन में तीखी नोकझोंक के दौरान वे दोनों सांसदों द्वारा कही जा रही बातों को स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके। हर्ष वर्धन ने अपने पूरे सार्वजनिक जीवन में मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर काम करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड का भी बचाव किया और चांदनी चौक में अपने पालन-पोषण पर प्रकाश डाला, जहां उन्होंने मुस्लिम दोस्तों के साथ खेला।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी