Ramesh Bidhuri vs Danish Ali: असंसदीय शब्द, रिकॉर्ड से हटा दिया गया... कैसे बनती है इसकी सूची, क्या होते हैं इनके नियम

unparliamentary words
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Sep 22 2023 2:24PM

संसद में कुछ ऐसे शब्दों के प्रयोग को अमर्यादित आचरण माना गया है और इनका प्रयोग सदन में वर्जित है। लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

आपने अक्सर संसद में चर्चा के दौरान माननीयों की तरफ से कई सारे शब्दों का प्रयोग करते हुए सुना होगा जिसे बेहद चुटीले अंदाज में या फिर विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा गया हो। लेकिन अब संसद में कुछ ऐसे शब्दों के प्रयोग को अमर्यादित आचरण माना गया है और इनका प्रयोग सदन में वर्जित है। लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान लोकसभा में रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी नेता दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दक्षिणी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को हटा दिया गया है। भाजपा नेता की टिप्पणी से आक्रोश फैल गया और विपक्षी नेताओं ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इससे पहले आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से नोट किया और भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराया जाने पर उन्हें "कड़ी कार्रवाई" की चेतावनी दी।

इसे भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर राजनीतिक बवाल, दानिश अली ने की कार्रवाई की मांग, स्पीकर भी सख्त, हर्षवर्धन की सफाई

लोकसभा सचिवालय की असंसदीय शब्‍दों की सूची

18 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले लोकसभा सचिवालय द्वारा संसद में उपयोग के लिए अयोग्य समझे गए शब्दों के 50 पेज के संकलन को जारी किया। संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले सदस्यों के उपयोग के लिये जारी किये गए इस संकलन में ऐसे शब्द या वाक्यों को शामिल किया गया है जिन्हें लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों के विधानमंडलों में वर्ष 2021 में असंसदीय घोषित किया गया था। विपक्ष द्वारा असंसदीय शब्दों की सूची को नरेंद्र मोदी सरकार को आलोचना से बचाने के लिए गैग ऑर्डर करार दिया गया था। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि शब्दों को हटाने का निर्णय सभापति का विशेषाधिकार है। 

इसे भी पढ़ें: बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी, हुआ हंगामा, राजनाथ ने जताया खेद

असंसदीय अभिव्यक्ति

अंग्रेजी और भारतीय दोनों भाषाओं में, वस्तुतः हजारों की संख्या में ऐसे वाक्यांश और शब्द हैं, जिन्हें असंसदीय माना जाता है। पीठासीन अधिकारियों लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति का काम ऐसे शब्दों को संसद के रिकॉर्ड से बाहर रखना है। उनके संदर्भ के लिए लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय अभिव्यक्तियाँ नामक एक भारी पुस्तक प्रकाशित की है। ऐसी आखिरी पुस्तक 2009 में प्रकाशित हुई थी। पुस्तक में ऐसे कई शब्द और अभिव्यक्तियाँ हैं जिन्हें संभवतः अधिकांश संस्कृतियों में असभ्य या अपमानजनक माना जाएगा। हालाँकि, इसमें ऐसी चीजें भी हैं जिनके बारे में यह सोचा जा सकता है कि यह काफी हानिरहित या अहानिकर हैं। राज्य विधानसभाएं भी मुख्य रूप से उसी पुस्तक द्वारा निर्देशित होती हैं, जिसे पहली बार 1999 में संकलित किया गया था। मल्होत्रा ​​900 पृष्ठों की पुस्तक के 2004 संस्करण के संपादकीय बोर्ड के प्रमुख थे। मल्होत्रा ​​ने तब बताया था कि पीठासीन अधिकारियों के फैसलों के आधार पर, नियमित अंतराल पर सूची में नए शब्द और वाक्यांश जोड़े जाते रहते हैं।

कौन कौन शब्द नई सूची में शामिल किए गए

नई सूची के अनुसार,'जुमलाजीवी', 'बाल बुद्धि', 'कोविड फैलाने वाला', 'दुर्व्यवहार', 'शर्मिंदा', 'विश्वासघात', 'चमचागिरी', 'धोखा', 'स्नूपगेट', 'अराजकतावादी' जैसे शब्द शामिल हैं। 'शकुनि', 'भ्रष्ट', 'भ्रष्टाचारी', 'कायर', 'अपराधी', 'तानाशाह', 'तानाशाही', 'तानाशाही', 'विनाश पुरुष', 'खालिस्तानी' आदि को बहस के दौरान इस्तेमाल करने पर निष्कासित कर दिया जाएगा। अन्य शब्दों में 'धोखाधड़ी', 'नाटक', 'झूठा', 'धोखाधड़ी', 'बनावटी', 'धोखाधड़ी', 'गैसलाइटिंग', 'हैक', 'गुंडागर्दी', 'पाखंड', 'अक्षम', 'झूठ' शामिल हैं। 'लॉलीपॉप', 'गुमराह', 'लापरवाही', 'पक्षपातपूर्ण', 'नस्लवादी', 'पोस्टर-बॉय', 'घोटाला', 'निर्दयी', 'देशद्रोही', 'चुड़ैल' वगैरह शामिल हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़