तीरंदाजी में राकेश कुमार का शानदार खेल, ज्योति बालियान के साथ मिक्स्ड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे

By अंकित सिंह | Aug 29, 2021

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए मिक्स्ड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। भारत की ओर से तीरंदाज राकेश कुमार और ज्योति बालियान की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की जोड़ी को मात दी। मुकाबले के दौरान राकेश कुमार शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में दोनों ही टीमें बराबरी पर थी। दूसरे राउंड में थाईलैंड की जोड़ी ने बाजी मारी। हालांकि भारत ने तीसरे राउंड में लीड हासिल कर ली। थाईलैंड की जोड़ी केवल परफेक्ट 10 का ही स्कोर हासिल कर सकी जबकि ज्योति और राकेश ने यह कारनामा दो बार हासिल किया। एकल में भी राकेश कुमार शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि श्यामसुंदर स्वामी दूसरे दौर में बाहर हो गए। क्वालीफिकेशन दौर में राकेश ने शनिवार को हांगकांग के खिलाड़ी को 13 अंक से हराया था। 


प्रमुख खबरें

NEET: राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र में गलत प्रश्नपत्र वितरित हुआ

Pakistan की सत्ता से दूर नहीं रह पाए जहरीले बिलावल भुट्टो, इशाक डार की जगह बनाए जा सकते हैं विदेश मंत्री

Uttar Pradesh: सपा जिलाध्यक्ष की कार से टक्कर लगने पर अधिवक्ता की मौत

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने खूब की मोदी की तारीफ, बोले- चाहता हूं कि वह फिर से पीएम बनें