Sonakshi Sinha की फिल्म Nikita Roy की रिलीज टली, जानिए अब कब होगी रिलीज

By रेनू तिवारी | Jun 27, 2025

हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है और अब यह 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिन्हा ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की घोषणा की। सिन्हा के पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ एक नोट भी था।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार Brad Pitt के घर में हुई लूटपाट? चोरी करने वालों ने की तोड़फोड़ और कीमती समान लेकर फरार

नोट में लिखा, हमारी फिल्म के साथ कई और फिल्में भी रिलीज हो रही हैं और स्क्रीन को लेकर होड़ की स्थिति बन गई है। अपने शुभचिंतकों, वितरकों और प्रदर्शकों की सलाह पर हमने सामूहिक रूप से फिल्म की रिलीज 18 जुलाई तक टालने का निर्णय लिया है, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकें। ‘निकिता रॉय’ का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने किया है। यह बतौर निर्देशक कुश सिन्हा की पहली फिल्म है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी हसीना के सपोर्ट में आई 'ड्रामा क्वीन', जैसमीन भसीन का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा, जो वर्तमान में अपनी नई फिल्म निकिता रॉय का प्रचार कर रही हैं, ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद भारत में पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाए जाने पर NDTV के साथ अपने विचार साझा किए। दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेता हानिया आमिर को कास्ट किए जाने के बाद पाकिस्तानी अभिनेताओं पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। जब एनडीटीवी ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में वह क्या सोचती हैं, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, "क्या वे भारतीय कलाकारों को वहां [पाकिस्तान में] काम करने की अनुमति देते हैं? मेरा मतलब है कि मैं अपने देश के साथ एकजुटता में खड़ी हूं। मैं हमेशा उनके द्वारा लिए गए निर्णय के साथ खड़ी रहूंगी।"

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood


प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?