आखिर क्या है ओआईसी जिसमें कश्‍मीर के मुद्दे पर पाकिस्‍तान पड़ा है पीछे?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2020

इस्लामाबाद। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के एक उच्च अधिकारी ने मंगलवार कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इस मुद्दे का समाधान संगठन के एजेंडे में शीर्ष पर है। जम्मू कश्मीर के लिए ओआईसी महासचिव के विशेष दूत युसूफ एम अल दोबे ने यहां पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पांचवें मामले की हुई पुष्टि

 

दोबे ने कहा कि कश्मीर की स्थिति को लेकर ओआईसी चिंतित है। सरकारी मीडिया रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक दोबे ने कहा, “कश्मीर का मुद्दा हमारे दिल के काफी करीब है और इसके समाधान के लिए सभी सदस्य एकमत हैं…। कश्मीर और फलस्तीन मुद्दों का समाधान ओआईसी के एजेंडे में शीर्ष पर है।” 

इसे भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन के डॉक्टर ने की पाकिस्तान की जेल में भूख हड़ताल, जानें वजह

दोबे ने कहा कि गत वर्ष भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर ओआईसी का एक औपचारिक सत्र बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि महासचिव के लौटने पर उन्हें कश्मीर की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इससे पहले कुरैशी ने कहा कि विशेष दूत दोबे को “कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति” पर जानकारी दी जाएगी।

 

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला