पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पांचवें मामले की हुई पुष्टि

fifth-case-of-corona-virus-confirmed-in-pakistan
[email protected] । Mar 3 2020 4:29PM

पाकिस्तान में ईरान से लौटी 45 वर्षीय महिला के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य के विशेष सलाहकार डॉ जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, “ हमारे यहां संघीय क्षेत्र में कोविड 19 के पांचवें मामले की पुष्टि हो गई है। मरीज की हालत स्थिर है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईरान से लौटी 45 वर्षीय महिला के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में इस संक्रमण के पीड़ित मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले 29 फरवरी को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए थे। महिला गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के गिलगित शहर में रहती है और वह कुछ दिन पहले ईरान से लौटी है।

इसे भी पढ़ें: हो जाएं टेंशन फ्री! अब मिलेंगी कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवाईयां

स्वास्थ्य के विशेष सलाहकार डॉ जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, “ हमारे यहां संघीय क्षेत्र में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के पांचवें मामले की पुष्टि हो गई है। मरीज की हालत स्थिर है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। मैं मीडिया से मरीज और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता हूं।’’

मरीज के खून के नमूनों को शनिवार को गिलगित जिला अस्पताल से इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया था अधिकारियों ने बताया कि मरीज की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: बोलने, खांसने और छींकने से फैलता है कोरोना वायरस, आखिर कब तक रहेगी ये महामारी?

गिलगित बाल्टिस्तान सरकार ने कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद, सात मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है। सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों ने पहले ही अपने स्कूलों को बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने ईरान और अफगानिस्तान से लगती सीमा को भी बंद कर दिया है।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़