इतने बड़े सुपरस्टार के बेटे को कोई नहीं जानता, आज तरस रहा है पहचान के लिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

बॉलीवुड स्टार के बच्चे आज-कल फिल्मी दुनिया में आने से पहले ही जाना-पहचाना चेहरा बन जाते हैं लेकिन अभिनेता रोहन मेहरा के साथ ऐसा नहीं था। रोहन मेहरा दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह ‘बाजार’ से बॉलीवुड की दुनिया में अपना फिल्मी सफर का आगाज करने जा रहे हैं। अभिनेता विनोद मेहरा का निधन 1990 में हो गया था जिसके बाद रोहन अपनी मां और बहन के साथ केन्या के मोम्बासा चले गए थे।

यह भी पढ़ें- होने वाले ससुर की खराब है तबियत, लेकिन आलिया-रणबीर हुए बेफिक्रे

उन्होंने कहा कि लोग तब से उनके बारे में बात करने लगे हैं जब उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अभिनेता ने कहा, ‘‘ विनोद मेहरा का बेटा होने के बावजूद मुझे ऐसा लगता है कि मैं बाहर का हूं। मैंने कभी भी उनके नाम का इस्तेमाल किसी से मिलने-जुलने या साक्षात्कार देने में नहीं किया।

यह भी पढ़ें-अपने प्यार की मौत पर फूट-फूट कर रोय सलमान, लिखा इमोशनल संदेश

पिछले साल तक भी अगर मैं बॉलीवुड की पार्टी में जाता तो लोग मुझे नहीं पहचानते कि मैं कौन हूं।' वह ‘बाजार’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं लेकिन इसी समय उन्हें घबराहट भी महसूस हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह हैं। 

 

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann