By Kusum | Jun 23, 2025
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 18 साल पहले आज ही के दिन यानी 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसको याद कर हिटमैन भावुक हो गए। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पहले हेलमेट की तस्वीर शेयर की साथ ही एक भावुक संदेश भी लिखा।
बता दें कि, इस दौरान रोहित शर्मा ने लिखा कि हमेशा आभारी रहूंगा, 23.06.07 उस वक्त रोहित महज 20 साल के थे और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से डेब्यू किया था। भारत के लिए दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके रोहित को अब तक के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक माना जाता है। इन 18 वर्षों में हिटमैन के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने इन सबका डटकर सामना किया और अब वह क्रिकेट की दुनिया में एक आइकन हैं।
हालांकि, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इस साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया। जिसके बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हुए दिखेंगे। इसी में उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला था जिसे आज पूरे 18 साल हो गए हैं।