विंडीज सीरीज में रोहित शर्मा तोड़ेंगे क्रिस गेल का ये शानदार रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2019

लॉडेरहिल। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अगर चार छक्के लगाते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित के नाम 94 टी20 मैचों में 102 छक्के है जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल ने महज 58 मुकाबलों में 105 छक्के लगाये हैं। इस सूची में गेल के बाद दूसरे स्थान पर न्यूलीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 76 मैचों में 103 छक्के लगाये है। रोहित के बाद गेल का रिकार्ड तोड़ना का मौका होगा क्योंकि गेल तीन मैचों की इस टी20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। वह हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोहली से मतभेद की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने किया ट्वीट, कही दिल छू लेने वाली बात

रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 32.37 की औसत से 2331 रन बनाये है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। राहित इस श्रृंखला में विश्व कप की लय को बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रिकार्ड पांच शतकीय पारियां खेली थी। 

प्रमुख खबरें

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज, अभिनेता की Uttama Villain मूवी से कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, चन्नी के बयान पर बोले रवनीत बिट्टू, शहीदों के प्रति क्या नहीं है कोई सम्मान?

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी