रोहित तिवारी मर्डर केस: पत्नी अपूर्वा शुक्ला की कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली एक अदालत ने अपूर्वा शुक्ला की अंतरिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। उन्हें अपने पति रोहित तिवारी की कथित हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। रोहित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे थे। अपूर्वा ने इस आधार पर दो महीने के लिये अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल में फिसल कर गिर जाने पर उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई है, जहां वह कैद है।

इसे भी पढ़ें: पटना में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 52 लाख

अपूर्वा के वकील ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को यहां सफदरजंग अस्पताल में उनका इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। रोहित की हत्या के आरोप में अपूर्वा को पिछले साल 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

 बता दें कि इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की धारा में 18 जुलाई को 518 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। कोर्ट इस पर संज्ञान ले चुकी है. रोहित शेखर की 15 अप्रैल 2019 की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस के चार्जशीट के मुताबिक रोहित शेखर तिवारी की हत्या अपूर्वा शुक्ला ने की है।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा