पटना में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 52 लाख

pnb

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। पटना में दिनदहाड़े लूट लिये 52 लाख रुपये। अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे।

पटना। पटना शहर के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार पांच सौ रूपये लूट लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे।

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार को ही मिलेगा बिहार के कायाकल्प का श्रेय: राजीव रंजन

उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर खंगाली जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़