By अनन्या मिश्रा | Jan 29, 2026
राजस्थान में लैब असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली है। वहीं इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरूकर दी गई है। ऐसे में आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के जरिए 800 से अधिक पदों को भरा जाएगा। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 25 फरवरी 2025 है। ऐसे में उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इस भर्ती से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक RSSB ने लैब असिस्टेंट के 804 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी को दो कैटेगरी साइंस और ज्योग्राफी में बांटा गया है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। साइंस लैब असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स द्वारा सांइस पढ़ी होनी चाहिए। वहीं ज्योग्राफी लैब असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स के पास ज्योग्राफी सब्जेट के रूप में होनी चाहिए। वहीं हिंदी और राजस्थानी संस्कृति की बेसिक जानकारी होनी जरूरी है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2026 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं अन्य वर्ग को सरकारी नियमों के आधार पर छूट मिलेगी।
सबसे पहले राजस्थान SSO वेबसाइट पर जाएं।
फिर होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक कर दें।
अब पहले खुद को रजिस्टर करें।
इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसको सब्मिट कर दें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें।
वहीं इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए है। वहीं अनुसूजित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ PWD वर्ग के लिए 400 रुपए फीस है। कैंडिडेट्स फीस का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट मोड से कर सकते हैं।