Indian Army Jobs: Indian Army Join करने का है जज्बा, NCC, Agniveer समेत इन तरीकों से देश सेवा का मौका पाएं

Indian Army Jobs
प्रतिरूप फोटो
Creative Common License

आर्मी में शामिल होने के कई रास्ते हैं। आप 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद भी आर्मी में शामिल हो सकते हैं। वहीं समय-समय पर भारतीय सेना की तरफ से सेना में शामिल होने के लिए कई वैकेंसी निकाली जाती हैं।

कई युवाओं का यह सपना होता है कि वह भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें। अगर आप भी आर्मी में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, तो आप आसान तरीकों से आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं। दरअसल, आर्मी में शामिल होने के कई रास्ते हैं। आप 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद भी आर्मी में शामिल हो सकते हैं। वहीं समय-समय पर भारतीय सेना की तरफ से सेना में शामिल होने के लिए कई वैकेंसी निकाली जाती हैं।

ऐसे में उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करके भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको क्वालिफिकेशन के आधार पर इंडियन आर्मी में शामिल होने के आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: AI Jobs: AI Skills की भारत में सुनामी, Jobs के लिए मची होड़, जानिए भविष्य की नौकरियों का नया ट्रेंड

NDA और CDS का एग्जाम

अगर आप भी इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं, तो आप सीडीएस या एनडीए भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से साल में दो बार आयोजित होती है। इन एग्जाम्स को पास करके कैंडिडेट्स नौसेना, थल सेना और वायु सेना में नौकरी करने के लिए योग्य हो जाते हैं। NDA का एग्जाम 12वीं पास युवाओं के लिए और CDS का एग्जाम ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए आयोजित कराई जाती है।

सिपाही (जीडी/ट्रेड्समैन)

जो कैंडिडेट्स कक्षा 10 के बाद भारतीय सेना में शामिल होने चाहते हैं। वह सिपाही (जीडी/ट्रेड्समैन) पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन आर्मी की ओर से 10वीं कक्षा पास कैंडिडेट्स के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। ऐसे में 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करके सिपाही (जीडी या ट्रेड्समैन) के रूप में नौकरी कर सकते हैं।

अग्निवीर

भारतीय सेना की तरफ से 8वीं कक्षा और 10वीं पास युवाओं के लिए अग्निवीर के पदों पर भर्ती की जाती है। अग्निवीर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं कक्षा या ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। अग्निवीर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 17.5 से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए।

एनसीसी कैंडिडेट्स

बता दें कि भारतीय सेना में शामिल होने का एक अन्य रास्ता NCC भी है। जो कैंडिडेट्स अपने स्कूल या कॉलेज में एनसीसी कैडेट में शामिल हैं, वह भारतीय सेना में निकलने वाली वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना की तरफ से एनसीसी कैडेट की एग्जाम में छूट दी जाती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़