रनिंग शादीः देर से आये दुरुस्त भी नहीं आये

By प्रीटी | Feb 20, 2017

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'रनिंग शादी' काफी समय से बनकर तैयार थी लेकिन बड़े पर्दे पर आना इसे अब नसीब हुआ। फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद पैदा हुआ तो निर्माताओं को 'रनिंग शादी डाट काम' की बजाय इसे 'रनिंग शादी' पर सीमित करना पड़ा। फिल्म का विषय निर्देशक ने अच्छा चुना था लेकिन कहानी ढीली होने के कारण वह एक अच्छी फिल्म बनाने में नाकाम रहे। दूसरा फिल्म का हीरो बिहारी युवक के अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाया। इंटरवेल के बाद फिल्म जरूर कुछ मनोरंजक है लेकिन जिस तरह की ओपनिंग फिल्म को मिली है उससे लगता नहीं कि यह लागत भी वसूल पाएगी।

 

फिल्म की कहानी राम भरोसे (अमित साध) और निम्मी (तापसी पन्नू) के इर्दगिर्द घूमती है। राम अमृतसर की बाजार में एक रेडिमेंट गारमेन्टस की दुकान में काम करता है। दुकान के मालिक की बेटी निम्मी जल्द ही राम से काफी घुलमिल जाती है और उससे अपनी निजी बातें भी शेयर करने लगती है। राम मन ही मन निम्मी को चाहने लगता है लेकिन उसे बताने से डरता है। एक दिन किसी बात पर झगड़ा हो जाने के बाद निम्मी के पापा राम को निकाल देते हैं। अब राम अपने दोस्त सरबजीत सिंह उर्फ साइबर जीत सिंह (अर्श बाजवा) के साथ मिलकर प्रेमी जोड़ों की शादी कराने के लिए वेबसाइट बनाता है। यह लोग काफी लोगों की शादी करवा भी देते हैं और इनका धंधा जम जाता है। कहानी में नया मोड़ तब आता है जब निम्मी इनके पास अपनी शादी कराने के लिए आती है। निम्मी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती है जो उसके परिवार को मंजूर नहीं है। अब शुरू होता है निम्मी, राम और साइबर के एक शहर से दूसरे शहर भागने का सिलसिला।

 

अभिनय के मामले में तापसी ने कमाल का काम किया है। इससे पहले 'पिंक' में भी उनके काम को काफी सराहा जा चुका है। अमित साध की तापसी के साथ जोड़ी तो ठीक लगी लेकिन बिहारी युवक के अंदाज में वह जमे नहीं जबकि दूसरी ओर तापसी ने पंजाबी युवती के रोल में अपनी छाप छोड़ी। अन्य सभी कलाकार सामान्य रहे। फिल्म का गीत संगीत बेजान सा है। निर्देशक ने पंजाब, हिमाचल और बिहार की लोकेशनें दिखाकर आम दर्शकों को जोड़ने का प्रयास किया है लेकिन कहानी की सुस्त रफ्तार और बेकार के झोल फिल्म को बोझिल बनाते हैं।

 

कलाकार- तापसी पन्नू, अमित साध, अर्श बाजवा ,ब्रिजेंद्र काला, पकंज झा, नीना सिंह और निर्देशक- अमित रॉय

 

प्रीटी

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत