मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी साइना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

शाह आलम। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर के सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग से हारकर बाहर हो गई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अब तक जू के खिलाफ 12 में से सात मुकाबले हार चुकी है जिसमें पिछले महीने आल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में मिली हार शामिल है। उसने यहां 19–21, 13–21 से पराजय का सामना किया। स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड और इंडिया ओपन सुपर सीरिज के बाद साइना लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हारी है। अब वह 12 अप्रैल से सिंगापुर ओपन खेलेगी। जू ने कई तेज रफ्तार रैलियां लगाई। टखने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सकी साइना सहज नजर नहीं आ रही थी। वह एक समय 0–7 से पीछे थी और ब्रेक के बाद 6–13 से पीछे हो गई।

 

साइना ने कई सहज गलतियां भी की। जू के शक्तिशाली स्मैश का वह जवाब नहीं दे सकी और चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने छह गेम प्वाइंट बनाकर 20–14 से बढत हासिल कर ली। साइना ने इसके बाद पांच गेम प्वाइट बचाये लेकिन आखिरी में जू ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों एक समय 6–6 से बराबरी पर थी लेकिन जू ने ब्रेक तक 11–9 से बढत बना ली। ब्रेक के बाद उसकी बढत 19–13 की हो गई और फिर दो अंक और बनाकर उसने जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’

Hindu Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू को फिर पीटकर मारा, ये है कहानी