दिसंबर 2021 में आएगी सलमान खान की Kick 2

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

मुंबई। निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म “किक 2” दिसंबर 2021 में प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा कि वह 2014 की सुपर हिट फिल्म “किक” के इस सीक्वल की पटकथा जल्द पूरी कर लेंगे। हालांकि “किक 2” से पहले सलमान और नाडियाडवाला “कभी ईद कभी दिवाली” के साथ दर्शकों के समाने आएंगे। इस फिल्म के 2021 में ईद पर प्रदर्शन की योजना है। 

इसे भी पढ़ें: फ्लाईट में पूर्व बॉलिवुड अभिनेत्री से छेड़छाड़ के आरोपी विकास सचदेव को तीन साल की सजा

फिल्मकार ने कहा, “मैंने “किक 2” से पहले ही इसकी पटकथा लिखनी शुरू कर दी थी। मैं और सलमान छह साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे हमारे “जुड़वा” वाले दिन वापस आ गए हैं। “कभी ईद कभी दिवाली” अलग नजरिए वाली फिल्म है और हमें भरोसा है कि दर्शक सलमान को नए अवतार में देखकर बहुत खुश होंगे।” उन्होंने कहा कि अभिनेत्री का चुनाव अभी किया जाना बाकी है। 

इसे भी पढ़ें: मैडॉक फिल्म्स ने की Go Goa Gone के सीक्वल की घोषणा, साल 2021 में होगी रिलीज

उन्होंने कहा “किक 2” दिसंबर 2021 में आएगी और में इसकी पटकथा को पूरा करने की प्रक्रिया में हूं। साजिद ने पिछले सितंबर में कहा था कि “किक 2” 2020 की ईद पर रिलीज नहीं होगी। “कभी ईद कभी दिवाली” के लेखक व निर्माता नाडियाडवाला हैं और इसका निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित